Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • KV Calicut PRT PGT TGT Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय कालीकट में टीजीटी पीजीटी पीआरटी के पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

KV Calicut PRT PGT TGT Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय कालीकट में टीजीटी पीजीटी पीआरटी के पदों पर निकली भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

KV Calicut PRT PGT TGT Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के पास सुनहारा मौका है. केंद्रीय विद्यालय कालीकट टीजीटी,पीजीटी और पीआरटी सहित कई पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट kvcalicutone.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. kvcalicutone.nic.in

Advertisement
KV Calicut PRT PGT TGT Recruitment 2019
  • February 22, 2019 12:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. KV Calicut PRT PGT TGT Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय कालीकट PRT PGT TGT के पदों पर भर्तियां कर रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट kvcalicutone.nic.in पर जाकर नियुक्तियों सें संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय कालीकट द्वारा इन पदों को भरने के लिए डॉयरेक्ट इंटरव्यू 26 और 27 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है.

कालीकट केंद्रीय विद्यालय नियुक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां (KV Calicut PRT PGT TGT Recruitment 2019 Important dates)

केंद्रीय विद्यालय टीजीटी,पीजीटी और पीआरटी के पदों पर डॉयरेक्ट भर्तियों के लिए 26 और 27 फरवरी को इंटरव्यू आयोजित कर रही है.

केंद्रीय विद्यालय कालीकट वैकेंसी डिटेल्स (KV Calicut Vacancy Details)

-पीजीटी
-टीजीटी
-प्राइमरी टीचर
-कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर
-पीजीटी कम्प्यूटर साइंस
-आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर
-म्यूजिक डांस टीचर
-स्पोर्ट्स टीचर
-योगा टीचर
-काउंसलर
-डॉक्टर
-नर्स
-डीईओ

केंद्रीय विद्यालय टीजीटी पीजीटी पीआरटी 2019 नियुक्तियों से संबंधित एलिजिबिलिटी (Eligibility Criteria for PRT, PGT, TGT and Other Posts)

केंद्रीय विद्यालय कालीकट टीजीटी पीजीटी पीआरटी के विभिन्न पदों पर नियुक्तियों का क्राइटेरिया अलग-अलग है. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट kvcalicutone.nic.in पर जाकर नियुक्तियों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन (How to Apply for the KV Calicut Jobs 2019)

केंद्रीय विद्यालय इन पदों पर भर्तियों के लिए डॉयरेक्ट इंटरव्यू 26 और 27 फरवरी को आयोजित करेगा. इन पदों पर भर्तियों के लिए विभाग द्वारा कोई ऑनलाइन फॉर्म नहीं जारी किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित जानकारी केंद्रीय विद्यालय कालीकट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी सेलर एसएसआर एमआर एए एडमिट कार्ड 2019 रिलीज @joinindiannavy.gov.in

UPRVUNL Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Advertisement