बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बेगूसराय में स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर एक निजी स्कूल ने दो सगी बहनों के कपड़े उतरवा दिए. केस दर्ज होने के बाद संचालक स्कूल में ताला लटकाकर भाग गया. हालांकि स्कूल संचालक और आरोपी महिला अध्यापक को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया है.
मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सिकरौला गांव स्थित बीआर एजुकेशन एकेडमी में पिता के स्कूल फीस न चुका पाने के कारण उनकी बच्चियों को स्कूल से निर्वस्त्र कर घर भेजा गया. बाद में रास्ते में लोगों ने बच्चे की लाज बचाने के लिए उसे तन ढ़कने का कपड़ा दिया. बताया जाता है कि दोनों ही बच्चे यूकेजी और पहली की छात्रा हैं. इन छात्राओं की उम्र भी लगभग छह और आठ साल है.
छात्राओं के परिजनों ने बताया कि 31 मई को स्कूल बंद होने के वक्त भी उन पर फीस जमा करने का दबाब बनाया गया था और फिर जब 15 तारिख को स्कूल खुले तब हमारे पास फीस जमा करने का पैसा नहीं था. इस एवज में स्कूल वालों ने बच्चों के कपड़े उतारकर घर भेज दिया. इन वक्त दोनों बच्चियां सदमे में हैं. शुक्रवार रात को दोनों ने खाना भी नहीं खाया. वे डरी हुई हैं.
परिजनों ने आगे बताया कि बच्चियों के पिता ने जब स्कूल अध्यापक की करतूत की शिकायत प्रिंसिपल मुकेश कुमार से करने गए थे तो उन्होंने उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया. प्रिंसिपल ने कहा कि यहां से चुपचाप चले जाओ. मुकेश ने कहा कि तीनों को बांध कर इतना मारेंगे कि अस्तपताल में भर्ती होने लायक तक नहीं रहोगे.