Mayank Agarwal on All Format: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा है कि वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉरमेट में खेलना चाहते हैं. मयंक अग्रवाल ने अपने डेय्बू टेस्ट मैच में ही करोड़ों लोगों का दिल जीता था. उनकी बल्लेबाजी को देख कप्तान विराट कोहली ने खूब तारीफ की थी. टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करे वाले मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे वनडे और टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है.
बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के ऐतिहासिक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा है कि वह टीम इंडिया का तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. मयंक अग्रवाल ने साल 2017-18 के घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट में देर से मौका दिया गया.
समाचार एजेंसी रॉयटर से बात करते हुए मयंक अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में मेरा उद्देश्य देश के लिए तीनों फॉरमेट में क्रिकेट खेलना है, मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैं देश के लिए वनडे और टी-20 मैचों में खेलने के बारे में सोच रहा हूं जब कभी मुझे मौका दिया जाएगा तो मैं लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट खेलूंगा. उन्होंने कहा जब आप टेस्ट मैच, वनडे मैच और टी-20 मैच खेलते हो तो योजना और परिस्थतियों के अनुसार अपने खेल को बदलना पड़ता है. मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं.
https://youtu.be/K-Vn4qqN5PU
कर्नाटक के 28 वर्षीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया. पृथ्वी शॉ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए थे. मयंक अग्रवाल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपने करियर का आगाज किया. इस मैच में मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे. उस समय उनकी इस पारी को मेलबर्न में 70,000 हजार दर्शकों ने देखा. इसके बाद टेस्ट सीरीज के अगले मैच में मयंक ने अगले टेस्ट मैच में 77 रनों की पारी खेली.