BSF Recruitment 2019: भारत की अग्रणी सुरक्षा सीमा सुरक्षा एजेंसी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कुल 1761 कांस्टेबल पद के लिए भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन मार्च 2019 रखी गई है. ऐसे में अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार तीन मार्च से पहले अपना आवेदन कर सकते है.
नई दिल्ली. BSF Recruitment 2019: भारत की अग्रणी सुरक्षा एजेंसी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में 1761 पद के लिए भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है. बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1761 कांस्टेबल (ट्रेडमैन) पद के लिए भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन मार्च 2019 है. ऐसे में अपेक्षित योग्यता रखने वाले योग्य उम्मीदवार तीन मार्च से पहले अपना आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए पेय स्केल 21,700 से 69,100 है. टेलर, कुल, वेंडर, स्विपर, सफाईकर्मी, वाटर कैरियर समेत कई अन्य पदों की रिक्तियों को भरने के लिए यह आवेदन प्रक्रिया जारी की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना आवेदन करना होगा. आवेदन के आधार पर शार्ट लिस्टेड उम्मीदवारों को शारीरिक पात्रता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) पास करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. जिसके बाद मेडिकल जांच की बाधा होगी.
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 23 साल रखी गई है. शारीरिक पात्रता परीक्षा पास होने के बाद इस भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा 100 अंकों की होती है. जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, गणित, हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाते है.
बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1761 कांस्टेबल पद की भर्ती के आवेदन बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in.के जरिए किया जाना है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से आग्रह है कि वो बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल करें.