India Pakistan World Cup 2019 Cricket Match Ticket: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों की दिवानगी उफान है. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले मैच के 4 हजार टिकट के लिए 25 लाख लोग बुकिंग कर चुके है. अब देखना है कि आईसीसी भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या फैसला लेती है?
नई दिल्ली. India Pakistan World Cup 2019 Cricket Match Ticket: पुलवामाा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच रद्द किए जाने की मांग की जा रही है. भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ होने वाले क्रिकेट मैच का बहिष्कार करना चाहिए. लेकिन इन मांगों के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के प्रति दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा है. मिली जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले मैच को देखने के लिए चार हजार टिकटों को खरीदने के लिए 25 लाख लोगों ने आवेदन किया है.
क्रिकेट विश्व कप 2019 की प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 16 जून को भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होना है. यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2019 का यह 22वां मैच होगा. रविवार के दिन आयोजित होने वाले इस मचै को देखने के लिए दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के बीच होड़ सी लगी है. जहां भारत में इस समय पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने की बहस तेज हो चली है, वहीं दूसरी ओर दोनों टीम को आपस में खेलते देखने की चाहत रखने वाले लोगों की संख्या भी लाखों में है.
दर्शकों की इस दिलचस्पी को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पर भारी दवाब है. यदि आईसीसी भारत पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करती है तो उनको भारी खामियाजा चुकाना होगा. पीसीबी, बीसीसीआई, आईसीसी के साथ-साथ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी भारी नुकसान होगा. फिलहाल इस मामले में 27 फरवरी को होने वाली आईसीसी की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी है. इस बैठक में आईसीसी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर फैसला ले सकती है.