Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Afghanistan vs Ireland 1st T20I: देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए कौन किस पर भारी

Afghanistan vs Ireland 1st T20I: देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए कौन किस पर भारी

Afghanistan vs Ireland 1st T20I: अफगानिस्तान और आयलैंड के बीच पहला टी-20 मैच देहरादून में गुरुवार को खेला जाएगा. पहले मैच में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. अफगानिस्तान की टीम टी-20 मैचों में आयरलैंड पर भारी पड़ी हैं. अफगनिस्तान की टीम जहां भारत में होम ग्राउंड के तौर पर खेलती है वहीं आयरलैंड की टीम के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Afghanistan vs Ireland 1st T20I
  • February 21, 2019 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

देहरादून. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार (21 फरवरी) को देहरादून में खेला जाएगा. अफगानिस्तान का भारत होम ग्राउंड हैं वह अपने सभी मैचों का आयोजन यहीं पर करता है. अफगानिस्तान नें हालात अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मुताबिक नहीं हैं और वहां आतंकी हमलों के चलते कोई भी टीम अफगानिस्तान का दौरा करने से कतराती हैं. आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी-20, 5 एकदिवसीय मैच और 1 टेस्ट मैच खेलेगी. ये सभी मैच देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

जहां तक अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 मैचों की बात है तो इस फॉरमेट में अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड पर भारी पड़ी हैं. दोनों देशों के बीच अब तक 12 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें 9 मैचों में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है वहीं आयरलैंड की टीम महज 3 मैच जीतने में सफल रही. अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में राशिद खान और के ओब्रायन सहित कुछ खास खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.

https://youtu.be/3Z3ObVJAOeM

साल 2018 में अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में जबरदस्त प्रदशर्न किया. बीते साल अफगानिस्तान की टीम ने 7 टी-20 मैच खेले और सभी मैचों में अपनी विरोधी टीम को हराया. वहीं आयरलैंड की टीम ने साल 2018 में 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिनमें उसे 6 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि 1 मैच जीतने में सफल रही. इस दौरान आयरलैंड का 1 मैच टाई रहा. साल 2019 में अफगानिस्तान ने अभी तक कोई टी-20 मैच नहीं खेला है. जबकि 2019 में आयरलैंड 3 टी-20 मैच खेल चुकी है जिनमें उसने 2 जीते और 1 मैच हारा है.

India vs Australia 1st T20I Live Streaming: 24 फरवरी को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

India vs Australia T20 Series: 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए टी20 में कौन किस पर रहा भारी

Tags

Advertisement