Congress PC on Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले पर प्रेस कॉफ्रेंस कर कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया के सामने मोदी सरकार से पांच सवाल पूछते हुए कहा कि देश शहीदों के टुकड़े चुन रहा था पीएम मोदी नारे लगवा रहे थे. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया यात्रा पर भी करारा तंज कसा.
नई दिल्ली.Congress PC on Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एनडीए सरकार को निक्कमी और नकारा कहा. सुरजेवाला ने मीडिया के सामने कई दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि आतंकी हमले के बाद जब देश शहीदों के टुकड़े चुन रहा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारे लगवा रहे थे. सुरेजवाला ने आगे कहा कि आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुरक्षा जांच एजेंसियों के साथ बैठक करनी चाहिए थी. लेकिन उस समय पीएम मोदी राष्ट्रीय शोक घोषित करने की बजाए लोकापर्ण और शिलान्यास कर रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण कोरिया यात्रा पर तंज कसते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पुलवामा हमले की चूक को खोजने की बजाए पीएम मोदी सैर-सपाटे के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा पर जा चुके है. सुरजेवाला ने मीडिया के सामने पुलवामा हमले के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल भी पूछे.
Randeep Surjewala, Congress: When the whole country was mourning the loss of lives of our jawans in #PulwamaAttack in the afternoon, PM Narendra Modi was busy shooting for a film in Jim Corbett park till evening. Is there any PM in the world like this? I have no words really. pic.twitter.com/P5mgnU3drA
— ANI (@ANI) February 21, 2019
LIVE: Press briefing by @rssurjewala on Pulwama terror attacks. #ModiFailsNationalSecurity https://t.co/w39BvmSrPO
— Congress Live (@INCIndiaLive) February 21, 2019
रणदीप सिंह सुरजेवाला के पांच सवाल-
1. मोदी सरकार अपनी सुरक्षा एजेंसी, गृह मंत्रालय के फेल होने की जिम्मेवारी स्वीकार क्यों नहीं करते?
2. देश में आतंकियों को सैकड़ों किलो विस्फोटक कहां से मिला?
3. मोदी सरकार ने पुलवामा हमले 48 घंटे पहले जैश-ए-मोहम्मद के चेतावनी भरे वीडियो को क्यों नजरअंदाज किया?
4. मोदी सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा हवाईमार्ग से सैनिकों को भेजने का अनुरोध क्यों ठुकराया गया?
5. मोदी सरकार के 56 महीनें में 488 जवान शहीद हुए है ऐसा क्यों?
इसके अलावा सुरजेवाला ने पीएम मोदी के कार्यकाल में पाकिस्तान की ओर से हुए सीजफायर के मामलों का उदाहरण देते हुए सरकार को निकक्मी कहा.