West Indies vs England 1st ODI Chris Gayle Sixes Record: क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नए बॉस बन गए हैं. उन्होंने ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की. क्रिस गेल ने इस मामले में शाहिद अफरीदी के सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गेल ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली. क्रिस गेल के इस शतक बाद भी विडीज को इस मैच में हार मिली.
ब्रिजटाउन. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच ब्रिजटाउन में खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियन बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली. इस मैच में क्रिस गेल ने शाहिद अफरीदी के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौर इंग्लैंड की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. ब्रिजटाउन वनडे मैच भले ही इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही हो लेकिन आकर्षण का केंद क्रिस गेल की तूफानी पारी रही.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस पहले वनडे मुकाबले में कैरेबियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने आए क्रिस गेल ने शुरुआत धीमी की. लेकिन जेसै-जैसे समय क्रीज पर बीतता गया वैसे-वैसे क्रिस गेल ने अपने गियर बदले. गेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 129 गेंदों पर तूफानी 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान क्रिस गेल ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को छक्के लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया. शाहिद ने इससे पहले क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 476 छक्के लगाए थे.
https://youtu.be/N0mRK_umrm8
Most sixes hit in international cricket: @henrygayle – 481@SAfridiOfficial – 476 @Bazmccullum – 398
💪🔥🚀 pic.twitter.com/vynP7EMGZk
— ICC (@ICC) February 20, 2019
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मिलाकर क्रिस गेल अब सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. क्रिस गेल ने 514 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पारियों कुल 488 छक्के लगाए हैं. इसे बाद पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दूसरे स्थान पर हैं. शाहिद अफरीदी ने 508 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पारियो में 476 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट की 474 पारियों में 398 छक्के लगाए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयूसर्या ने 651 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 352 छक्के लगाए हैं और वह चौथे स्थान पर हैं. भारत के रोहित शर्मा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के 327 पारियों में 349 छक्के जड़े हैं और वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं.
इस वनडे मैच में इसके अलावा क्रिस गेल ने कई रिकॉर्ड बनाए. क्रिस गेल वनडे मैचों में पारी में 10 या उससे ज्यादा छ्क्के तीसरी बार लगाए हैं. रोहित शर्मा, एबी डिवीलियर्स और मार्टिन गप्टिल वनडे मैचों में 2-2 बार 10 या उससे अधिक छक्के लगा चुके हैं. क्रिस गेल ने इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं.
क्रिस गेल के इस धुआंधार पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को इस मैच में हार मिली. वेस्टइंडीज ने अपनी पारी में 360 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की तरफ से जबरदस्त खेल दिखाते हुए जेसन रॉय 123 और जो रूट ने 102 रनों की पारियां खेलीं. इन दोनों बल्लेबाजों की धांसू पारियों के चलते इंग्लैंड ने इस हाई स्कोर मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया.