लंदन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी देश भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. फाइनल मुकाबले में गत विजेता भारत अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा.
18 जून रविवार को केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. इस मैच में भारत के पास एक बार फिर पाकिस्तान को पटखनी देने का मौका होगा.
ओपनिंग जोड़ी
भारतीय टीम में चोट से वापसी करने वाले ओपनर रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. इसके अलावा शिखर धवन भी बल्ले से रन बरसा रहे हैं. तीन लीग मुकाबलों में धवन अभी तक दो अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब हुए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा भी शतक ठोक चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों को पाकिस्तान के खिलाफ टीम को एक मजबूत शुरुआत देने का दारोमदार रहेगा.
मध्यक्रम
ओपनिंग जोड़ी के बाद टीम की बल्लेबाजी में मजबूती देने के लिए कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या विरोधी खेमे की गेंदबाजों की नाक में दम करने के लिए काफी हैं. मध्यक्रम के इन बल्लेबाजों पर पाकिस्तान के खिलाफ भी रन बरसाने की जिम्मेदारी रहेगी.
गेंदबाजी में दम
टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार विरोधी खेमे की कमर तोड़ने के लिए काफी हैं. इसके अलावा स्पिनर रवींद्र जडेजा भी अपनी फिरकी से कमाल दिखा सकते हैं. वहीं अश्विन भी अपनी फिरकी से विराधी खेमे को समेटने में काफी हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 3 में से दो लीग मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में एंट्री की थी. इसके बाद टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को भी टीम इंडिया हल्के में लेने के गलती नहीं कर सकती है. इस टूर्नामेंट में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने जबर्दस्त वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. इस टूर्नामेंट में भारत के हाथों 4 जून के पाकिस्तान पहले मुकाबले में हार चुका था.
भारत-
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रित बूमराह, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और अजिंक्य रहाणे.