Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया ये दमदार पोस्टर

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया ये दमदार पोस्टर

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा का फिल्म केसरी के ट्रेलर को लेकर काउंटडाउन जारी है. कुछ ही देर में केसरी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. ट्रेलर रिलीज से पहले केसरी का नया पोस्टर सामने आया है. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Akshay Kumar kesari movie new poster out, trailer will release soon
  • February 21, 2019 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का धमाकेदार ट्रेलर कुछ ही देर में रिलीज होने वाला है. ट्रेलर रिलीज से पहले फिल्म केसरी के कई पोस्टर कल से ही रिलीज किए जा रहे हैं. इस बीच केसरी का एक ओर नया पोस्टर जारी किया गया है. केसरी के इस पोस्टर में भी अक्षय बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. फिलहाल सभी की निगाहें ट्रेलर रिलीज पर टिकी हैं. फैन्स केसरी ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

जी हां फिल्म केसरी का ट्रेलर कुछ ही देर में जारी होने वाला है. बुधवार को ट्रेलर रिलीज की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार ने केसरी का पोस्टर शेयर किया था. इसके बाद से फिल्म के कई पोस्टर जारी किए जा चुके हैं. इन सभी पोस्टर्स में अक्षय कुमार का दमदार लुक सामने आया है. केसरी का जो नया पोस्टर सामने आया है उसके अक्की हाथ में तलवार थामें जंग के मैदान में नजर आ रहे हैं और उनके साथ बाकी के को-स्टार्स भी दिख रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में एक बिल्डिंग पर ब्रिटिश झंड़ा भी लहराता हुआ नजर आ रहा है.

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की कहानी उन 21 सिख पर आधारित है, जिन्होंने 12 सिंतबर 1897 में अपनी वीरता और जाबांजी से 10,000 अफगानियों से लड़ाई कर सारागढ़ी को बचाया था. बता दें कि केसरी के अलावा अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 भी दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है.

https://www.instagram.com/p/BuIMECEH5J8/

https://www.instagram.com/p/BuGpEB3nPbJ/

https://www.instagram.com/p/BuGNAulnFn4/

Akshay Kumar Kesari New Poster: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज, ट्रेलर देखने के लिए फैंस उत्सुक

Kesari Movie Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का नया दमदार पोस्टर आया सामने, कल रिलीज होगा ट्रेलर

Tags

Advertisement