CoA on India-Pakistan Cricket World Cup Match: भारत क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा या नहीं इस मामले पर क्रिकेट प्रशासकीय समिति खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से 22 फरवरी को बात करेगा. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सीओए कोई फैसला लेगा.
नई दिल्ली. भारत क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं अभी मामले पर रुख साफ नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट प्रशासकीय समिति (CoA) इस मामले पर खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से 22 फरवरी को बीतचीत करेगा. बीसीसीआई और सीओए इसके बाद सामहिक निर्णय इस मामले पर लेगा. वहीं सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई की तरफ से अभी तक आईसीसी को कोई चिट्ठी नहीं लिखी गई है. वहीं खबरों की मानें तो बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर किए जाने की अपील की है.
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में नाराजगी का माहौल है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. कई पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में मैच नहीं खेलना चाहिए. भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा या नहीं इस पर 27 फरवरी को दुबई में आईसीसी की बैठक में फैसला लिया जाएगा. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं ब्लकि बाकी खेलों में भी नहीं खेलना चाहिए.
Sources: COA meeting tomorrow to discuss the future course of action. Seeking advice from the Sports Ministry, MEA & Home Ministry. BCCI/COA will take a collective & responsible decision as to what steps can be taken in regards to cricket with Pak. No letter written to ICC yet. pic.twitter.com/lSKpOicknH
— ANI (@ANI) February 21, 2019
क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 16 जून को मैनचेस्टर में होगा. पाकिस्तान विश्व कप में भारत से कभी जीता नहीं है. विश्व कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान ने अब तक 6 मैच खेले हैं इन सभी मैचों में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान की कड़ा विरोध किया जा रहा है. देश भर में इस समय यही मांग है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में मैच नहीं खेलना चाहिए. भारत में पाकिस्तान का विरोध करते हुए कई क्रिकेट मैदानों के संग्रहालयों से पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा दिया गया है. सबसे खास बात है इतना कुछ होने के बाद पाकिस्तान के किसी क्रिकेटर का अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
https://youtu.be/aQBtAmZHlfs