Jaish E Mohammed Terror Attack: इंटेलिजेंस इनपुट ने चेतावनी दी है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पुलवामा हमले से भी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने भारतीय सुरक्षा बलों को बड़े पैमाने पर हताहत करने के लिए एक और बम हमले की तैयारी की है. कहा जा रहा है कि इन हमलों की तैयारी पिछले साल दिसंबर से की जा रही है.
नई दिल्ली. पुलवामा में भारतीय जवानों पर हमले में कामयाब रहे जैश ए मोहम्मद ने एक बड़ा हमला करने की तैयारी कर ली है. भारतीय इंटेलिजेंस इनपुट ने दावा किया है कि आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद पुलवामा से बड़े फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है. भारतीय इंटेलिजेंस इनपुट का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी 16-17 फरवरी को जैश ए मोहम्मद के नेता और कश्मीर में बैठे उनके आतंकियों के बीच हुई बात से मिली है.
भारतीय इंटेलिजेंस इनपुट का दावा है कि इस बार जैश ए मोहम्मद भारतीय सुरक्षा बलों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए शीर्ष भारतीय इंटेलिजेंस अधिकारी ने कहा कि कई जगहों से मिली जानकारी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि जम्मू या जम्मू-कश्मीर के बाहर एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. कहा जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद के 21 लोगों की एक टीम जिसमें 3 आत्मघाती हमलावर शामिल हैं, कश्मीर में दिसंबर में ही घुस आई थी.
ये लोग एक हमला कश्मीर में और दो हमले घाटी के बाहर करने की तैयारी में थे. इनमें से एक आत्मघाती आतंकी हमला कश्मीर के पुलवामा में हो चुका है जिसमें 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए. इस हमले में सफलता के बाद जैश ए मोहम्मद इससे बड़े हमले की तैयारी में जुटा हुआ है. भारतीय इंटेलिजेंस का कहना है कि उनके द्वारा इकट्ठा जानकारी से पता चला है कि जैश ए मोहम्मद पुलवामा हमले की तैयारी की एक वीडियो भी जारी कर सकता है.
इस वीडियो के जरिए वो कश्मीर के भोले-भाले युवाओं को बहकाकर अपने संगठन से जुड़ सकता है. इस बारे में शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि हमने संगठन की बातचीत इंटरसेप्ट कर ली है इसलिए अब इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. अभी कुछ इलाकों में हाई अलर्ट जारी है और हर तरह से सुरक्षा कड़ी की जा रही है.