न्यूयॉर्क: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन के फाउंडर और दुनिया में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने ट्विटर पर लोगों से ऐसे विषय पर राय मांगी कि लोग भौचक्के रह गए. बेजोस ने लोगों से दान करने का तरीका पूछा है.
जेफ ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ मैं लोगों की भलाई के लिए कुछ करना चाहता हूं लेकिन ये मेरे काम करने के तरीके से बिलकुल अलग होगा. यानी ये लंबे समय में नहीं बल्कि कम समय में होगा ताकि जरुरतमंद लोगों को तुरंत इसका फायदा मिल सके.’ आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि अगर आपके पास कोई आडिया है तो ट्वीट के जरिए अपना आईडिया बताएं.
जेफ के इस ट्वीट के बाद उन्हें रिप्लाई करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई है. अबतक 8 हजार से ज्यादा लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट कर चुके हैं और करीब 17 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वहीं उन्हें अबतक 31 हजार से ज्यादा लोग अपना सुझाव भी दे चुके हैं.