PM मोदी की अपील पर ‘जेम्स बॉंड’ बने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

प्रदूषण कम करने को लेकर पीएम के सुझाव का पालन करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने इलेक्ट्रिक कार खरीदी है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी नई कार की फोटो भी शेयर की जिसे लेकर वो पहली बार बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे.

Advertisement
PM मोदी की अपील पर ‘जेम्स बॉंड’ बने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Admin

  • June 17, 2017 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: प्रदूषण कम करने को लेकर पीएम के सुझाव का पालन करते हुए केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने इलेक्ट्रिक कार खरीदी है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी नई कार की फोटो भी शेयर की जिसे लेकर वो पहली बार बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे. 
 
गिरिराज सिंह की कार से ज्यादा उस कार का नंबर प्लेट दिलचस्प है. दरअसल उनकी कार के आखिरी नंबर 007 है, जो जेम्स बॉंड सीरीज की फिल्मों  में जासूस बने जेम्स बॉंड का कोड नंबर है और यही नंबर गिरिराज सिंह की गाड़ी का भी है. 
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने प्रदूषण कम करने को लेकर कई सुझाव दिए थे. पीएम ने प्रदूषण कम करने को लेकर इलेक्ट्रिक कार और बाइक का इस्तेमाल करने को कहा था जिससे कुछ हद तक प्रदूषण कम किया जा सकता है.
 
 
 
पीएम के सुझाव को तुरंत अमल में लाते हुए गिरिराज सिंह ने इलेक्ट्रिक कार खरीद ली. इससे पहले भी जब पीएम मोदी ने गाड़ी से लाल बत्ती हटाकर वीआईपी कल्चर खत्म करने को कहा, तो सबसे पहले गिरिराज सिंह ने ही अपनी गाड़ी से लाल बत्ती हटवाई थी. 
 

Tags

Advertisement