Xiaomi MI 9 Camera: Xiaomi कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन MI 9 बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया है. जल्द ही फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा. स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलने वाला ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. वहीं कैमरे के मामले में भी शाओमी एमआई 9 ने आईफोन और सैमसंग जैसी नामी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को पछाड़ दिया है.
नई दिल्ली. चीनी कंपनी Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई 9 बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया है. जल्द ही भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा.शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन के फीचर्स की काफी तारीफ की जा रही है. रिव्यू के दौरान DxOMark स्केल में इस फोन के ट्रिपल कैमरा क्वालिटी को कुल 107 स्कोर मिला है. जिसमें स्मार्टफोन को स्टिल फोटोज के लिए 112 स्कोर मिला है और वीडियो क्वालिटी के लिए 99 स्कोर मिला है. हालांकि हुवावे के मेट 20 और हुवावे पी 20 प्रो 109 स्कोर के साथ टॉप पर हैं. वहीं सैमसंग का धासूं स्मार्टफोन नोट 9 को 103 स्कोर दिया गया है. बता दें कि DxOMark स्केल के आधार पर स्मार्टफोन्स के कैमरा क्वालिटी की माप की जाती है.
गौरतलब है कि 19 फरवरी को चीन में लॉन्च शाओमी के यह शानदार स्मार्टफोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर चलने वाला विश्व का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने भविष्य को देखते हुए फोन को 5जी सपोर्ट बनाया है.चीन में इसकी शुरूआती कीमत 2 हजार 999 युआन यानी करीब 31 हजार रुपए है.
Top three smartphone cameras in the world & #1 for video, according to @DxOMark! These sort of #DetailsMatterToMi
Are you ready to shoot with #Mi9? Let's #MakeItHappen!
Read more: https://t.co/xVJkMu78Id pic.twitter.com/cHCx2fWXRw
— Xiaomi (@Xiaomi) February 20, 2019
See what happens when light hits the #Mi9 #MakeItHappen pic.twitter.com/9wCeb43qeL
— Xiaomi (@Xiaomi) February 19, 2019
शाओमी के इस फुल एचडी स्मार्टफोन में 6.39 की सुपर AMOLED डिस्पले दी गई है, जिसकी 90 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में वन प्लस 6 और ओप्पो के1 की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने फोन में ट्रिपल कैमरा दिया है. इसमें पहला लेंस 12 मेगापिक्सल, दूसरा 48 और तीसरा 16 मेगापिक्सल लेंस के साथ दिया गया है. खास बात है फोन के कैमरे में स्लोमोशन वीडिया रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिया गया है. साथ ही फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई. वहीं फोन में टाइप-सी यूएसबी सपोर्ट करेगी.