नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के लिए अबतक दो हजार करोड़ रूपये का सट्टा लगाया जा चुका है. ये आकंड़े ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन की ओर से जारी किए गए हैं. इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इंग्लैंड में सट्टेबाजी वैध है इसलिए वहां खुलकर सट्टा लगाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा पैसा भारत पर लगाया जा रहा है लेकिन पाकिस्तान का रेट भी उतना कम नहीं है. उदाहरण के लिए अगर किसी ने भारत पर 100 रूपये लगाए और भारत जीत गया तो उस शख्स को 147 रूपये मिलेंगे वहीं दूसरी तरफ अगर भारत हारता है तो पाकिस्तान पर पैसा लगाने वाले को 300 रूपये मिलेंगे.
एक अनुमान के मुताबिक सालभर में भारतीय टीम के मैचों पर लगभग दो हजार करोड़ रूपये का सट्टा लगता है. ऐसे में जब करीब दस साल बाद भारत पाकिस्तान के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच होना है तो सट्टा बाजार भी अपने चरम पर है.