Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP कार्यालय के बाहर चिपकाए गए आडवाणी के पोस्टर, राष्ट्रपति बनाने की मांग

BJP कार्यालय के बाहर चिपकाए गए आडवाणी के पोस्टर, राष्ट्रपति बनाने की मांग

राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई हैं. बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए लाल कृष्ण आडवाणी का नाम सामने रखने के बाद अब आडवाणी के समर्थन में मांगें तेज हो गई हैं. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर आडवाणी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं.

Advertisement
  • June 17, 2017 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई हैं. बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए लाल कृष्ण आडवाणी का नाम सामने रखने के बाद अब आडवाणी के समर्थन में मांगें तेज हो गई हैं. दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के बाहर आडवाणी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं.
 
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर अब बीजेपी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. गुर्जर समाज संयोजक और किसान नेता अशोक तंवर ने आडवाणी के समर्थन में बीजेपी कार्यालय, रायसीना रोड, पृथ्वीराज रोड समेत राजधानी के कई इलाकों में पोस्टर चिपका दिए हैं.
 
 
पोस्टर में आडवाणी को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की जा रही है. पोस्टर में लिखा गया है, ‘भारतीय जनता पार्टी के जनक और लोह पुरुष तथा भारत की राजनीति के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं.’
 
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने भी लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्विट्स करते हुए अपनी राय जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘जैसे-जैसे राष्ट्रपति चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार रहेंगे. मैं दृणता से आडवाणी के प्रशंसकों की राय को दोहराता हूं.’
 
वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई हैं. रविवार को जहां शाह इस मामले में चर्चा के लिए ठाकरे से मिलने जा रहे हैं तो वहीं शुक्रवार को इस मामले में चर्चा के लिए बनी बीजेपी की कमेटी के सदस्य राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
 

Tags

Advertisement