Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुंबई में अमित शाह के स्वागत के लिए लगे होर्डिंग को BMC ने उतारा

मुंबई में अमित शाह के स्वागत के लिए लगे होर्डिंग को BMC ने उतारा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस वक्त तीन के मुंबई दौरे पर हैं. यहां उनके स्वागत के लिए कई होर्डिंग्स लगाई गई थीं, लेकिन इन होर्डिंग्स को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अब उतार दिया है. शाह का दौरा खत्म होने से पहले ही होर्डिंग्स उतार दी गई हैं.

Advertisement
  • June 17, 2017 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस वक्त तीन के मुंबई दौरे पर हैं. यहां उनके स्वागत के लिए कई होर्डिंग्स लगाई गई थीं, लेकिन इन होर्डिंग्स को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अब उतार दिया है. शाह का दौरा खत्म होने से पहले ही होर्डिंग्स उतार दी गई हैं.
 
भले ही बीएमसी में शिवसेना और बीजेपी दोनों ही सत्ता में जरूर हैं, लेकिन दोनों के बीच पिछले कई दिनों से जुबानी जंग हो रही है. दोनों पार्टियों के बीच अब नया मुद्दा राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करना बन गया है.
 
रविवार को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके घर मातोश्री जाकर मुलाकात करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक में दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
 
अगले महीने हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना की मांग है कि बीजेपी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को इस पद को संभालने के लिए मनाना चाहिए, लेकिन शुक्रवार को शिवसेना ने नया दांव खेला है. शिवसेना ने कहा है कि अगर मोहन भागवत पर बीजेपी राजी नहीं है तो मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जाए.
 
 
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. रविवार को जहां शाह इस मामले में चर्चा के लिए ठाकरे से मिलने जा रहे हैं तो वहीं शुक्रवार को इस मामले में चर्चा के लिए बनी बीजेपी की कमेटी के सदस्य राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
 
तीनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक बात हुई. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी ने सोनिया गांधी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी प्रत्याशी का नाम नहीं बताया. उल्टे सोनिया से ही नाम बताने को कहा गया.
 

Tags

Advertisement