June 17, 2017 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के जूनियर बच्चन इनदिनों अपनी बचपन की यादों को फिर से ताजा करने में लगे हुए है. जी हां अभिषेक बच्चन ने हाल ही कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
अभिषेक बच्चन इंटाग्राम पर अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में अभिषेक काफी छोटे नजर आ रहे हैं. यह उनके फ्लैशबैक की यानि पुरानी यादों में से एक है. इस तस्वीर में आप अभिषेक को पहचान भी नहीं पाएंगे. सिर पर टोपी पहने, चेहरे पर मासूमियत…इसमें अभिषेक काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.
वहीं उन्होंने जो दूसरी तस्वीर शेयर की है वो तस्वीर भी काफी पुरानी है. इस तस्वीर में अभिताभ बच्चन, हरिवंश राय बच्चन, जया बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन की दादी मां भी मौजूद है. इस तस्वीर में अमिताभ काफी जवान नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में अभिषेक भी मौजूद हैं, लेकिन वो इसमें काफी छोटे हैं और अपनी दादी मां की गोद में हैं. इसे शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है कि ये तस्वीर उस वक्त की है जब उन्हें पहली बार अस्पताल से घर लाया गया था.
इसके अलावा अभिषेक ने एक और तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में भी उनका पूरा परिवार मौजूद है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ये तस्वीर स वक्त की है जब उनके पापा अमिताभ बच्चन को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी और अमिताभ घर पर रिकवर कर रहे थे.