Salman Khan Film Bharat: सलमान खान ने फिल्म नोटबुक से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने को फिल्म से हटा दिया है. इस बीच खबर यह भी सामने आई कि सलमान खान की फिल्म भारत में भी पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की आवाज ली गई है. जानिए इस खबर की सच्चाई...
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड ने भी पाकिस्तान के साथ सख्त रवैया अपनाया है. जहां एक ओर टोटल धमाल, लुका छिपी और मेड इन चाइना के निर्माताओं ने फिल्म को पाकिस्तान में न रिलीज करने का फैसला लिया है, वहीं दूसरी ओर खबर है कि सलमान खान ने अपनी फिल्म नोटबुक से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के गाने को फिल्म से हटा दिया है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. इस बीच खबर यह भी सामने आई कि सलमान खान की फिल्म भारत में भी पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान की आवाज ली गई है. यह यह भी समाने आए कि क्या सलमान अपने पसंदीदा सिंगर्स को भारत फिल्म से भी बाहर निकाल पाएंगे
इतना ही नहीं फिल्म में आतिफ असलम और राहत फतेह अली की आवाज को भी हटाए जाने की मांग की जाने लगी, लेकिन अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की फिल्म भारत में पाकिस्तानी सिंगर्स का कोई गाना ही नहीं है, इसलिए उन्हें हटाए जाने को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता है. वहीं दूसरी ओर डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान अपने रेपुटेशन के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए वो ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे उनकी छवि खराब हो
बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बन रही सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है. वहीं फिल्म नोटबुक को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.
O O Jaane Jaana Song postponed: सलमान खान – कैटरीना कैफ का गाना ओ ओ जाने जाना इस वजह से हुआ पोस्टपोन