रामपुर : उत्तर प्रदेश के रामपुर में लड़के पक्ष के द्वारा खाने में बीफ की मांग करने के बाद लड़की वालों की तरफ से शादी तोड़ने का मामला सामने आया है. घटना रामपुर जिले के दरियागढ़ गांव की है. इसके अलावा लड़की वालों ने दहेज में कार की मांग भी ठुकरा दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़के वालों ने शर्त रखी थी कि हमारे मेहमानों का स्वागत बीफ व्यंजनों से करें या विवाह रद्द होने के लिए तैयार रहें. लड़की पक्ष ने दूसरी शर्त स्वीकार कर ली. इसके साथ ही उन्होंने लड़के के परिजनों की तरफ से की गई कार की भी मांग ठुकरा दी. लड़की वालों ने लड़के के माता-पिता और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है.
बताया जा रहा है कि घोसीपुरा की रहने वाली शकीला ने अपनी बेटी नसीम की शादी दरियागढ़ के रहने वाले मुहम्मद रफी से तय की थी. तीन महीने पहले दोनों की मंगनी की रस्म भी हो गई थी. उस वक्त शादी की तारीख तय नहीं हुई थी. पिछले महीने लड़के वालों ने कार और शादी की दावत में मेहमानों को गोमांस परोसने की मांग रखी.
पटवाई के थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि लड़का पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.