J&K : बिजबेहरा में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, पूरा इलाका सील

जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा में सैन्य कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. इस कैंप में सीआरपीएफ और सेना दोनों रहते हैं. हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. आतंकियों की तलाश जारी है. अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
J&K : बिजबेहरा में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, पूरा इलाका सील

Admin

  • June 17, 2017 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बिजबेहरा में सैन्य कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. इस कैंप में सीआरपीएफ और सेना दोनों रहते हैं. हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. आतंकियों की तलाश जारी है. अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 
 
इससे पहले जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू की मौत के बाद आतंकियों को बड़ा झटका लगा था. जिसका बदला उन्होंने पुलिस दल पर हमला करके लिया. अनंतनाग में आतंकियों ने पुलिस दल पर शनिवार को घात लगाकर हमला किया. हमले में 6 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
 
इतना ही नहीं आतंकियों ने पुलिसवालों के शवों के साथ बर्बरता भी की. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.
 
 
अनंतनाग जिले के थाजीवाड़ा अचबल में घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने जीप सवार पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब तक पुलिस वाले संभल पाते तब तक आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया.
  
घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए पुलिसवालों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी अपने साथ पुलिसवालों के हथियार भी लेते गए. शहीद हुए सभी 6 पुलिस वालों को श्रद्धांजलि दी गई. 
 
बता दें कि शुक्रवार को बुरहान वानी, सबजार बट्ट के बाद सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी जुनैद मट्टू को भी मार गिराया. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मट्टू के साथ-साथ उसके एक साथी को भी ढेर कर दिया गया.

Tags

Advertisement