Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच पुलवामा हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि ऐसे समय में केवल अनपढ़ लोग ही युद्ध के बारे में बात कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हुए, जिसके बाद से लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता रहा है. वहीं सेना की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का पुलवामा हमले को लेकर बयान सामने आया है. महबूबा मुफ्ती का कहना है कि ऐसे समय में केवल अनपढ़ लोग ही युद्ध के बारे में बात कर सकते हैं. दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और जब उनके पास बातचीत का विकल्प है, तो मुझे नहीं लगता कि युद्ध का कोई सवाल उठता है.
वहीं महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मैं महबूबा मुफ्ती को केवल इतना ही कहना चाहूंगा, कि वो पाकिस्तान प्रेम करना छोड़ दें. भारत का खाती हैं, भारत का गाएं. आस्तीन का सांप न बनें. महबूबा मुफ्ती के इस बयान की सोशल मीडिया के जरिए लोग तीखी आलोचना कर रहे हैं.
बता दें कि पूरे देश में तमाम दिग्गज हस्तियां और क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. दुबई में जारी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को भारत में बैन कर दिया गया है. साथ ही तमाम क्रिकेट मुख्यालयों और क्रिकेट स्टेडियम से पाक क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटाईं जा रही हैं. इस बीच महबूबा मुफ्ती के इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस को छेड़ दिया है.
Former J&K CM and PDP leader Mehbooba Mufti: In these times only illiterate people can talk about war. Both countries are nuclear powers and when they have the option of dialogue, I don't think the question of war arises. pic.twitter.com/TQofMXxtbL
— ANI (@ANI) February 20, 2019
#WATCH Union Minister Giriraj Singh: Mai Mehbooba Mufti ko keval itna hi kehna chahunga, vo Pakistan prem karna chhod dein. Bharat ka khati hain, Bharat ka gayein. Aasteen ka saanp na banein. pic.twitter.com/EQQY7ihgbW
— ANI (@ANI) February 20, 2019