Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: गंगा मां धो देंगी आपके सारे पाप और मिलेगा भोले नाथ का आर्शीवाद

गुरु मंत्र: गंगा मां धो देंगी आपके सारे पाप और मिलेगा भोले नाथ का आर्शीवाद

गंगा नदी को हिंदू शास्त्रों में सबसे पवित्र माना गया गया है. कहते हैं कि गंगा माता हमारे पापों को धो देती हैं. गंगा नदी में स्नान करने से हम पवित्र हो जाते हैं और साथ ही साथ भोले नाथ यानि शंकर भगवान का आर्शीवाद भी मिल जाता है.

Advertisement
  • June 17, 2017 5:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गंगा नदी को हिंदू शास्त्रों में सबसे पवित्र माना गया गया है. कहते हैं कि गंगा माता हमारे पापों को धो देती हैं. गंगा नदी में स्नान करने से हम पवित्र हो जाते हैं और साथ ही साथ भोले नाथ यानि शंकर भगवान का आर्शीवाद भी मिल जाता है.
 
ऋषिकेश की बाते करें तो इसे त्रिवेणा कहा जाता है. ऋषिकेश ही चार धाम का प्रवेश द्वार होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगा नदी को क्यों पवित्र माना जाता है, गंगा नदी आपके पापों को कैसे धोती हैं.
 
इसके अलावा ऋषिकेश की क्या मान्यता है, ऋषिकेश के रेत में क्यों शांति मिलती है, ऋषिकेश को त्रिवेणी क्यों कहा जाता है, ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला क्यों खास है साथ ही ऋषिकेश में शिव जी का क्या महत्व है आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Tags

Advertisement