Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs Australia T20 Series: 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए टी20 में कौन किस पर रहा भारी

India vs Australia T20 Series: 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए टी20 में कौन किस पर रहा भारी

India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर हमेशा टी-20 मैचों में भारी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक भारत में महज 1 टी-20 मैच जीत पाई है. भारत एक बार फिर कंगारू टीम को अपनी धरती पर पटखनी देने का इरादा होगा. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.

Advertisement
India vs Australia T20 Series
  • February 20, 2019 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने में महज में 3 दिन बचे हैं. भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में पटखनी देने की तैयारी कर ली है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारू टीम को उसकी मांद में रौंदने के बाद टीम इंडिया को हौंसले सातवें आसमान पर हैं. भारत का ये पहला ऐसा ऑस्ट्रेलियाई दौरा था जिसमें टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में नहीं हारी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों देशों के भी बीच खेले गए टी-20 मैचों कौन टीम भारी पड़ी है.

विशाखापट्टनम में 24 फरवरी को जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. वहीं घेरेलू सीरीज के दौरान भारत के हाथों मात खाने के बाद कंगारू टीम पलटवार की कोशिश करेगी. टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक 18 टी-20 मैच खेले गए जिनमें टीम इंडिया ने 11 मैच जीते हैं जबकि कंगारू टीम 6 मैच जीतने में सफल रही. इस दौरान 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका.

https://youtu.be/wbfv1qOG3WM

भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की धरती पर अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा जबकि 1 मैच जीतने में सफल रहा. ऑस्ट्रेलिया की टीम आखिरी बार भारत में साल 2017 में टी-20 मैच जीती थी. ये मैच 10 अक्टूबर 2017 को गुवाहाटी में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था

India vs Australia T20 and ODI Series: शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टी20 सीरीज में पटखनी देने के लिए जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें वीडियो

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 21 वर्षीय मयंक मार्कंडेय को मिला मौका, जानिए उनसे जुड़ी ये खास बातें

Tags

Advertisement