Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इंडिया की ‘विराट’ टीम के अटैक से सहमे पाकिस्तान ने की ‘पत्थर प्रैक्टिस’

इंडिया की ‘विराट’ टीम के अटैक से सहमे पाकिस्तान ने की ‘पत्थर प्रैक्टिस’

रविवार को ओवल में होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए नेट पर जमकर पसीना बहा रही हैं.

Advertisement
  • June 17, 2017 4:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ओवल : रविवार को ओवल में होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए नेट पर जमकर पसीना बहा रही हैं.
 
भारतीय टीम ने इस ट्रॉफी में एक बार पहले भी पाकिस्तान को मात दे दी है. जिसके बाद पाकिस्तानी टीम फाइनल मैच के लिए काफी डरी हुई है. टीम इंडिया से सहमी पाकिस्तानी टीम महामुकाबले से पहले पत्थर पर बॉलिंग की प्रैक्टिस करती नजर आई. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज के साथ-साथ शोएब मलिक ने भी पत्थर पर प्रैक्टिस की.
 
रविवार को होने वाले महामुकाबले के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं. फाइनल मैच का रोमांच दोनों ही टीमों के फैंस पर सिर चढ़ कर बोल रहा है. यहां तक कि बॉर्डर पर सेना के जवान भी अभी से फाइनल मैच के बाद जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इतना ही नहीं इस मैच का रोमांच अटारी बॉर्डर तक भी पहुंच गया है. वहां रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे दर्शकों ने मैच में भारत की जीत की दुआ की.
 
भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी के 50 ओवर के टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी. सेमीफाइनल में भारत ने जैसा चाहा, वैसा हुआ. पहले बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और फिर 59 गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

Tags

Advertisement