अलवर के बाल सुधार गृह का चैनल तोड़ फरार हुए दो बाल अपचारी, खोजने में अफसरों के छूट रहे पसीने

राजस्थान के अलवर बाल सुधार गृह के गेट में लगे चैनल तोड़कर दो बाल अपचारी फरार हो गए हैं

Advertisement
अलवर के बाल सुधार गृह का चैनल तोड़ फरार हुए दो बाल अपचारी, खोजने में अफसरों के छूट रहे पसीने

Admin

  • June 16, 2017 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अलवर: राजस्थान के अलवर बाल सुधार गृह के गेट में लगे चैनल तोड़कर दो बाल अपचारी फरार हो गए हैं. इन दोनों ही बाल अपचारियों के खिलाफ मामला दर्ज था. पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है. चैनल तोड़कर बाल अपचारियों के फरार होने के बाद से बाल सुधार गृह के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
 
बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह में इसलिए रखा जाता है ताकि इनमें सुधार किया जा सके, इनके भविष्य को सवारने का काम हो सके. बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों के मानसिक स्थिति को भी सुधारने का प्रयास किया जाता है. लेकिन यहां कुछ उल्टा हो गया. 
 
 
जब से बाल अपचारी चैनल तोड़कर भागे हैं तब से बाल सुधार के अफसर काफी डरे हुए क्योंकि अब उनके उपर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. सबसे बड़ी चीज के इस बाल सुधार गृह में बाल अपचारियों के भागने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां से बाल अपचारी फरार हो चुके हैं.
 
बता दें कि बाल सुधार गृह में उन बच्चों को डाला जाता है जिनका नाम क्राइम रिकॉर्ड में या फिर अन्य किसी पुलिस केस में शामिल होता है. चूकी ये नाबालिग होते हैं इसलिए कानून के हिसाब से इनको जेल में नहीं डाला जा सकता इसलिए इनको बाल सुधार गृह में भेज कर इनको सुधारने का प्रयास किया जाता है. 
 

Tags

Advertisement