गुजरात की महिला ने PM मोदी को दिया अपने हाथों से बना 350 किलो का गिफ्ट

गुजरात के राजकोट की रहने वाली एक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने 10 किलोमीटर लंबे धागे से 5 लाख मनकों को जोड़कर मोदी की तस्वीर बनाई है. पीएम मोदी की इस खास तस्वीर को बनाने में खुशबू देवड़ा को 850 घंटे की कड़ी मेहनत लगी है.

Advertisement
गुजरात की महिला ने PM मोदी को दिया अपने हाथों से बना 350 किलो का गिफ्ट

Admin

  • June 16, 2017 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: गुजरात के राजकोट की रहने वाली एक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने 10 किलोमीटर लंबे धागे से 5 लाख मनकों को जोड़कर मोदी की तस्वीर बनाई है. पीएम मोदी की इस खास तस्वीर को बनाने में खुशबू देवड़ा को 850 घंटे की कड़ी मेहनत लगी है. 
 
इस आर्टवर्क को बनाने को बनाने में 10 किमी लंबा धागा और पांच लाख से अधिक मनका लगे हैं. मनकों से बनी 7 फीट लंबी और 7 फीट चौड़ी इस तस्वीर की वजन 350 किलो की है. गुरुवार को गुजरात के सीएम विजय रुपानी और केंद्रीय मंत्री कुंदरिया के साथ खुशबू ने यह आर्टवर्क पीएम मोदी को सौंपी. यह खुशबू के लिए सपना पूरा होना जैसा था. वह अपनी भावना को शब्दों में बयान नहीं कर पा रही थी. 
 
 
खुशबू को जानने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि महिला मुद्दों पर पीएम मोदी की चिंता से वह प्रभावित हुई है. मनकों से बनी यह आर्टवर्क 7 फीट लंबी और 7 फीट चौड़ी इस तस्वीर की वजन 350 किलो की है. पीएम मोदी को गिफ्ट करने के बाद खुशहू ने कहा कि मैं गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं इतने बड़े प्रधानमंत्री को कुछ दे पाई. मैं खुद को इसके लिए भाग्यशाली मानती हूं.
 
 
खुशबू ने बताया कि मैंने इसे बनाने में 950 सुईयों का प्रयोग किया है. इस आर्टवर्क के लिए लिमका बुक ऑफ रेकॉर्ड्स से सर्टिफिकेट भी मिला है. इस आर्ट को बनाने में गोंद का इस्तेमाल नहीं किया गया है. खुशबू ने बताया कि गुजरात के सीएम ने मेरे आर्टवर्क को देखकर पीएमओ को प्रपोजल भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया.

Tags

Advertisement