Donald Trump on Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन आतंकी हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भयावह स्थिति करार दिया. उन्होंने वाइट हाउस में कहा कि उन्हें इस मामले में काफी रिपोर्ट्स मिल रही हैं और इस पर बयान जल्द जारी किया जाएगा.
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को पुलवामा हादसे को ‘भयंकर स्थिति’ करार दिया. 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में रिपोर्ट्स मिल रही हैं, जल्द ही इस पर बयान जारी किया जाएगा. इसके अलावा स्टेट डिपार्टमेंट के उपप्रवक्ता रॉबर्ट पल्लाडिनो ने भारत को समर्थन दिया और पाकिस्तान से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा. पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि यह शानदार होगा, अगर दोनों दक्षिण एशियाई देश साथ आ जाएं. ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”मैंने काफी रिपोर्टस देखी हैं . वक्त आने पर बयान भी दूंगा. कितना अच्छा होगा कि दोनों देश साथ आ जाएं.” एक अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपप्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार भारत के साथ करीबी बातचीत कर रही है. हम सिर्फ संवेदनाएं ही नहीं दे रहे बल्कि पूरा समर्थन भी है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ जांच में सहयोग कर कार्रवाई करनी चाहिए.
मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अगर पुलवामा हमले के बाद भारत ने हमला किया तो हम भी जवाब देंगे. इमरान ने कहा था कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है. अगर भारत सबूत देगा तो हम कार्रवाई जरूर करेंगे. इमरान ने कहा था, अगर हमले में पाकिस्तानी नागरिक होने का सबूत मिला तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. पाकिस्तानी पीएम ने कहा, युद्ध शुरू करना आसान है लेकिन यह हमें कहां ले जाएगा, सिर्फ भगवान ही जानता है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान पर बिना सबूत आरोप लगाए हैं.