India vs Pakistan in World Cup: भारत 2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा या नहीं अभी इस रुख साफ नहीं हुआ है. बीसीसीआई का कहना है कि सरकार जो फैसला लेगी उस हम अमल करेंगे.
नई दिल्ली. पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान विश्व कप में मैच खेलेंगे या नहीं अभी इस पर रुख स्पष्ट नहीं हुआ है. बीसीसीआई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस मालमे पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई का कहना है कि इस पर सरकार कोई फैसला करेगी. जो सरकार का फैसला होगा उसे मान्य किया जाएगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेलेगी या नहीं इस मामले पर आईसीसी की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मंगलवार को आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि विश्व कप कार्यक्रम के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.
बीते गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने ली थी. इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस आतंकी संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. सीआरपीएफ पर हुए इस हमले के बाद दोनों भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बीच काफी दरार आ गई है. देश में चारों तरफ ये मांग उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के साथ विश्व कप में मैच नहीं खेलना चाहिए. वहीं इस मामले पर कानून मंत्री रविशंकर का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, सरकार और सुरक्षा से जुड़े लोग इस पर फैसला लेंगे. मेरे पास इस मामले पर कहने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है मैं उन लोगों की भावनाओं की कद्र करता हूं. जो पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में भारत के न खेलने की पक्ष में हैं.
BCCI Sources on if India will play against Pakistan in World Cup: But the result of that would be that Pakistan will get the points of the match & if it is final (b/w India & Pakistan), they will win the World Cup without even playing. We haven't yet approached ICC in this regard https://t.co/cWsaAgw7R2
— ANI (@ANI) February 20, 2019
Union Minister Ravi Shankar Prasad on cricket with Pakistan: The people from the cricket board, government, and security establishment will decide on it. I have nothing to say but we should respect the sentiments of those who are against this. pic.twitter.com/OgEkWajd71
— ANI (@ANI) February 20, 2019
https://youtu.be/UPK0QzFupsc
इस मालमे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्र का कहना है कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर कुछ दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, सूत्र ने आगे कहा कि अगर सरकार की इजाजत होगी तो भारत पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेलेगा. अगर सरकार का निर्देश होगा कि हमें नहीं खेलना है तो हम नहीं खेलेंगे, इस मामले से आईसीसी का कुछ लेना देना नहीं है. विश्व कप के शेड्यूल के मुताबिक भारत 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेलेगा. विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भारत से नहीं जीता है. भारत और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले हैं इन सभी मैचों में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है.
MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक