Pulwama Terror Attack: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद विरोध जताने के लिए देश में राज्य क्रिकेट संघ अपने-अपने मुख्यालयों से पाकिस्तानी प्लेयर्स की तस्वीरें लगातार हटा रहा है. अब कर्नाटक एसोसिएशन ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं.
नई दिल्ली. Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पूरे देश का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आतंक के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. इस लिस्ट में क्रिकेट के खिलाड़ी और अधिकारी भी शामिल हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने सशस्त्र बलों को अपना समर्थन दिखाने के लिए और पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ अपना मजबूत विरोध व्यक्त करते हुए इमरान खान सहित पाकिस्तान क्रिकेटरों की सभी तस्वीरों को हटा दिया है.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ देश के कई अन्य राज्य संघों और क्रिकेट मुख्यालयों की राह पर चलते हुए अपने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की फोटो गैलरी से पाकिस्तान के क्रिकेट प्लेयर्स की तस्वीरें उतार दी है.
बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें हटाईं थी. कई और क्रिकेट मुख्यालयों से पाक क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटाईं जा चुकी हैं. देश में लोग अलग-अलग तरीके से अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं. वहीं लोग केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि आंतकियों के खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद से लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
Karnataka State Cricket Association: We at Karnataka State Cricket Association to show our support to our armed forces & to express our strong protest against the recent terrorist bombing at Pulwama, we have brought down all photographs of Pakistan Cricketers including Imran Khan pic.twitter.com/TQDPxXAZ8c
— ANI (@ANI) February 20, 2019
Himachal Pradesh Cricket Association removes photographs of Pakistani cricketers from Dharamshala stadium in protest against #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/hXchm5j15W
— ANI (@ANI) February 19, 2019
https://youtu.be/5A9ugsbXfGk