Sunny Leone Denies Cobrapost Operation: कोबरापोस्ट द्वारा किए काराओके स्टिंग ऑपरेशन में एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम भी शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के लिए पैसों के लेकर प्रचार करेंगी. साथ ही अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके पति डेनियल वेबर को भारत की नागरिकता दी जाएगी, तो वह उनके सपोर्ट में ट्वीट करेंगी. इन आरोपों के बाद सनी लियोनी ने ट्वीट कर इस बात को पूरी तरह से झूठ ला दिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर सुर्खियों में है. कोबरापोस्ट द्वारा किए गए कराओके स्टिंग ऑपरेशन में कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के नाम सामने आए है जो 2019 में लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर पॉलीटिकल पार्टी के लिए प्रमोशन करने के लिए तैयार है. सनी लियोनी भी उन कुछ सेलेब्स में शामिल हैं, जो इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रंगे हाथों पकड़ी गई हैं. और अब सनी लियोनी ने अपने ऊपर लगे ऐसे सभी आरोपों को झूठा करार दिया है और उसी के बारे में एक ट्वीट भी पोस्ट किया है.
सनी लियोनी ने अपने बचाव में एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा,”मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रही हूं. अगर मैं किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार करुंगी तो मैं सबसे पहले इसकी घोषणा करूंगी. उन्होंने आगे कहा,”वह और उनके पति डेनियल वेबर कुछ डीलमेकर्स से मिलते जरुर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने इस सौदे के लिए भी हां की हैं. अगर मैं अपनी लाइफ में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार करना चुनती हूं तो मैं उन चीजों को चुनूंगी जिन पर मैं विश्वास करती हूं.”
Clarity !!!!!!! pic.twitter.com/tQ192e4J0W
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 19, 2019
इससे पहले, कोबरापोस्ट ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सनी लियोनी को यह कहते हुए सुना गया था कि वह ऐसा कुछ भी ट्वीट करने के लिए तैयार हैं जिसमें उनके पति डेनियल वेबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की नागरिकता प्रदान की है. सनी लियोनी के अलावा इस स्टिंग ऑपरेशन में जैकी श्रॉफ, सोनु सूद, विवेक ऑबरॉय जैसे सितारें भी मौजूद हैं.
#OperationKaraoke An investigation by Cobrapost exposes three dozen Bollywood celebrities, including famous singers, comedians & actors, willing to post messages as their personal opinion on social media, on behalf of political parties, All for money.https://t.co/LUpB5REN13 pic.twitter.com/RTIxvlg23c
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
#OperationKaraoke: @SunnyLeone has a condition of granting her husband Overseas Citizenship to support BJP: “Modi Sir ne Daniel ko overseas citizen banaya toh hum zaroor support karenge.” #BikaooBollywood pic.twitter.com/sxUuRC34I9
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
#OperationKaraoke: We are here for BJP with regard to the coming 2019 elections, Sunny is told. Leonne says, “Haan Daniel ne bataya tha” #BikaooBollywood
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019
#OperationKaraoke: Both Daniel & Sunny knew what the proposition was. Daniel doesn’t want Any controvertial issue like Surgical Strike, “So on this list only one it’s little too controversial…it’s surgical strike. It will be little strange for Sunny to be talking about”
— Cobrapost (@cobrapost) February 19, 2019