अंबाला : हरियाणा में किसानों के आंदोलन और चक्का जाम को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सरकार ने राज्य के कई इलाकों में सीआरपीएफ की चार कंपनियों के साथ भारी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है.
अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और जींद में यह तैनाती की गई है. दरअसल इस वक्त कर्ज माफी को लेकर देशभर में किसान उग्र आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते किसानों ने शुक्रवार को देशभर के सभी नेशनल हाईवे बंद करने का भी ऐलान किया था. किसानों के इसी ऐलान के बाद राज्य सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह ठोस कदम उठाया है.
दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में गुरुवार को हुई बैठक में किसानों ने हाईवे बंद करने का निर्णय लिया है. इस चक्का जाम का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी कर रहे हैं.
बता दें कि किसान मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई हिंसा की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही कर्ज माफी, स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू कराने की भी मांग की जा रही है.