Pulwama Terror Attack: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने धर्मशाला स्टेडियम से पाक पीएम इमरान खान समेत 13 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो हटा दी है. एसोसिएशन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए यह फैसला लिया है.
धर्मशाला. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले का विरोध करते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने अपने क्रिकेट स्टेडियम में लगीं 13 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फोटो हटा दी हैं. इनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर भी शामिल है.
एचपीसीए स्टेडियम के मैनेजर कर्नल एच एस मनहास ने मीडिया से कहा, ” हमने पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों को संवदेना व्यक्त करते हुए स्टेडियम में लगे सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो हटाने का फैसला लिया है.” इनमें इमरान खान के साथ वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ियों की फोटो शामिल हैं.
Himachal Pradesh Cricket Association removes photographs of Pakistani cricketers from Dharamshala stadium in protest against #PulwamaTerrorAttack pic.twitter.com/hXchm5j15W
— ANI (@ANI) February 19, 2019
गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इससे पहले मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी गईं.
MEA On Pulwama Attack And Imran Khan: पाक पीएम इमरान खान के बयान पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, कहा- नया पाकिस्तान बनाने वाले हाफिज सईद के साथ मंच शेयर करते हैं
Masood Azhar UN Global Terrorist: भारत को मिला फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन का साथ, पुलवामा हमले के दोषी पाक आतंकी मसूद अजहर पर चलेगा संयुक्त राष्ट्र का डंडा