Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी सेलर एसएसआर एमआर एए एडमिट कार्ड 2019 रिलीज @joinindiannavy.gov.in

Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी सेलर एसएसआर एमआर एए एडमिट कार्ड 2019 रिलीज @joinindiannavy.gov.in

Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) 2019 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इंडियन नेवी 2019 सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019
  • February 19, 2019 11:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019:इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) की परीक्षा देश भर में 23 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.

Indian Navy SSR AA MR Exam 2019 Guideline (इंडियन नेवी 2019 परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन)

-इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड साथ में ले जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
-इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) की परीक्षा में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा एक आई प्रुफ जैसे डीएल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी में से किसी एक को लेकर जाना होगा.
-इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) की परीक्षा में अभ्यर्थियों को एक कलर फोटो भी लेकर जाना होगा. फोटो वही होनी चाहिए जो अभ्यर्थी फॉर्म में लगाए थे.

How To Download Indian Navy SSR AA MR Admit Card 2019 (कैसे करें नेवी 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड)

-इंडियन नेवी सेलर, सिनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट (SSC) आर्टीफिसियर अप्रेंटिस (AA) और मैट्रिक रिक्रूट्स (MR) 2019 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
-ऑफिसियल वेबसाइट पर जानें के बाद Download Indian Navy SSR AA MR Admit Card का ऑप्शन दिखेगा.

Download Indian Navy SSR AA MR Admit Card ऑप्सन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.

-नए पेज पर अपना डिटेल्स भरकर सबमिट बटन का प्रयोग करें.
-एडमिट कार्ड आपके सामने होगा. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में कई बार पड़ सकती है.

UPSC Civil Services Exam 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2019 की इन किताबों से करें तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

UPSC-PCS 2016 Result: पीसीएस 2016 का रिजल्ट डेट आया सामने, इस दिन जारी होगा परिणाम


Tags

Advertisement