नई दिल्ली : कर्ज माफी को लेकर देशभर के किसानों ने उग्र आंदोलन कर दिया है. देशभर में किसानों का हल्ला बोल हो रहा है. आज भड़के हुए किसानों ने नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला किया है.
कर्ज माफी को लेकर मध्य प्रदेश के किसान आज देशभऱ में नेशनल हाईवे बंद करेंगे. दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में गुरुवार को हुई बैठक में किसानों ने हाईवे बंद करने का निर्णय लिया है.
वहीं आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सत्याग्रह का आखिरी दिन है. मंदसौर में हुई हिंसा के बाद पीड़ित किसानों के समर्थन में सिंधिया भोपाल में 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठे हैं. उन्होंने 14 जून को सत्याग्रह शुरू किया था.
सिंधिया ने कहा है कि तीन दिनों के अंदर सात किसानों ने खुदकुशी कर ली है. समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा और सरकार कह रही है कि सब ठीक है. वहीं सिंधिया के सत्याग्रह को राज्य के कुछ मंत्रियों ने नाटक करार दिया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद से ही किसान उग्र हो गए थे. किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसके बाद से ही सभी पार्टियां इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रोटियां सेकने में लगी हुई हैं.