स्वाति मालीवाल पर फिर केजरीवाल-जंग में ठनी

दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच एक बार फिर से खींचतान शुरू हो गई है. इस बार ये खींचतान डीसीडबल्यू की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को लेकर है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने फोन कर दफ्तर आने के लिए स्वाति को मना कर दिया है.

Advertisement
स्वाति मालीवाल पर फिर केजरीवाल-जंग में ठनी

Admin

  • July 23, 2015 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच एक बार फिर से खींचतान शुरू हो गई है. इस बार ये खींचतान डीसीडबल्यू की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को लेकर है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने फोन कर दफ्तर आने के लिए स्वाति को मना कर दिया है.
 
इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि, ‘ अब शायद पद पर रहकर काम ना कर पाउं लेकिन महिलाओं के अधिकारों के लिए हमेशा लड़ती रहूंगी.’ वहीं दूसरी तरफ स्वाति के आरोपों को उपराज्यपाल दफ्तर ने खारिज करते हुए कहा, ‘सीएम दफ्तर को चिट्ठी के अलावा कोई भी आदेश या बातचीत नहीं हुई है.’
 
वहीं उपराज्यपाल दफ्तर ने महिला आयोग के दफ्तर में ताला लगाने के दावे को भी खारिज कर दिया है. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने स्वाति मालीवाल की दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को गलत बताया है. नजीब जंग ने कहा, ‘केजरीवाल को दिल्ली महिला आयोग के इस बड़े पद पर कोई फैसला लेने से पहले उनसे मशविरा लेना चाहिए था.’

Tags

Advertisement