Oman vs Scotland: क्रिकेट हिस्ट्री में 19 फरवरी का दिन ओमान के लिए बेहद शर्मनाक रहा. ओमान की टीम 50 ओवर के गेम में स्कॉटलैंड के आगे महज 24 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में स्कॉटलैंड के बॉलर्स ने ओमान के बल्लेबाजों पर जमकर कहर ढाया. बाद में स्कॉटलैंड ने 280 गेंद शेष रहते हुए मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की.
अल अमीरात. क्रिकेट के लिहाज से 19 फरवरी का दिन ओमान के लिए बेहद खराब रहा. इस दिन को ओमान की टीम शायद कभी याद रखना नहीं चाहेगी. मंगलवार को ओमान और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच 50 ओवर का मुकाबला खेला गया. इस मैच में ओमान की टीम महज 24 रनों पर ढेर हो गई. स्कॉटलैंड ने इस मैच में ओमान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी.
अल अमीरात में खेले गए इस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम की शुरुआत बहुत बेहद खराब रही. स्कॉटलैंड की टीम के आगे ओमान के अनुभवहीन बल्लेबाज टिक नहीं पाए. स्कॉटलैंड के बॉलर्स ने ओमान के बल्लेबाजों पर इस तरह कहर ढाया कि टीम के 9 बल्लेबाज खाता दहाई के अंक में नहीं पहुंच पाई उनमें से 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं सके. ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन खवर अली ने बनाए. स्कॉटलैंड की ओर से एड्रियन नेल और रुवाधिरी स्मिथ ने 4-4 विकेट लिए.
25 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने ये 280 गेंदे शेष रहते जीत लिया. मैथ्यू क्रॉस 10 और काइल कोएटजर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो लिस्ट ए क्रिकेट में ये चौथा सबसे कम स्कोर है. लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम रनों पर आउट होने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम के नाम है. 17 अक्टूबर 2007 को वेस्टइंडीज की अंडर 19 टीम बारबाडोस के खिलाफ 18 रनों पर ढेर हो गई थी. साल 2012 में 13 दिसंबर को सार्केन्स एसी की टीम कोल्ट्स के विरुद्ध 19 रनों पर सिमट गई. 23 जून 1974 को मिडिलसेक्स की टीम यॉर्कशायर के खिलाफ लीड्स में 23 रनों पर ऑल आउट हुई.
MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक