Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Katrina Kaif Relationship: कैटरीना कैफ का मूड बना देता है सलमान खान का ये गाना, सुनते ही लगती हैं झूमने

Salman Khan Katrina Kaif Relationship: कैटरीना कैफ का मूड बना देता है सलमान खान का ये गाना, सुनते ही लगती हैं झूमने

Salman Khan Katrina Kaif Relationship: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म भारत में नजर आएगी. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री फैन्स खूब पसंद करते है. अक्सर एक दूसरे के फैमिली फंक्शन और पार्टी में नजर आते सलमान खान और कैटरीना कैफ की दोस्ती जग जाहिर है. खुद कैटरीना कैफ ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे दूर रहकर भी सलमान खान उनको चीयर अप कर देते हैं.

Advertisement
salman khan always cheers up when he is not around, says katrina kaif
  • February 19, 2019 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म भारत के जरिए फैन्स के बीच अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री लेकर आने वाले है. एक जमाने में भले ही दोनों स्टार्स की डेटिंग की खबरे आई, लेकिन जल्द ही इनका प्यार भरा रिश्ता गहरी दोस्ती में बदल गया. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी आज भी फैन्स की पसंदीदा है. कई मौकों पर खुद सलमान खान कैटरीना कैफ का नाम लेते हुए शर्मा जाते है. तो कैटरीना कैफ भी अपने कई इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं, सलमान खान उनके लिए काफी खास है.

दोनों फिल्म भारत में तो नजर आएंगे ही, लेकिन इसके साथ ही सूरज पंचोली और इसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस में भी दोनों की खूबसूरत केमेस्ट्री देखने को मिलेगी. सलमान खान की हिट फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का सुपरहिट गाना ओ ओ जाने जाना को फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है. जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ डांस करती दिखेंगी. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कैटरीना कैफ ने इस डांस नंबर के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी है.

https://www.instagram.com/p/Bm6GkNln7lD/

हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने खुलासा किया कि जब भी उन्हें अच्छा महसूस नहीं होता हैं, तो वह ओ ओ जाने जाना पर डांस करना शुरू कर देती हैं. उन्होंने बताया, “ओ ओ जाने जाना, मेरा पसंदीदा गाना है. यह काफी मज़ेदार है और मुझे पसंद है.” इसी चैट के दौरान, कैटरीना कैफ ने कहा कि वह चाहती हैं कि सलमान खान उनकी बायोपिक के नरेटर बनें क्योंकि सलमान खान का उनकी लाइफ में एक बड़ा हिस्सा है.

Salman Khan film Karan Arjun: फिल्म करण अर्जुन के लिए सलमान खान नहीं थे राकेश रोशन की पहली पसंद !

Katrina Kaif On Relationship: सलमान खान ना रणबीर कपूर क्या कैटरीना कैफ ने नहीं किया किसी को डेट ?

Tags

Advertisement