नई दिल्ली : आप भी अगर भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर जाकर टिकट बुकिंग करते हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके काम की है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है, अब आप टिकट के लिए एमवीजा ऐप्लिकेशन से भी भुगतान कर सकेंगे.
क्या है एमवीजा
एमवीजा एक तरह का ई-वॉलेट है जिसमें आप पैसे रख सकते हैं और टिकट बुकिंग के दौरान इससे भुगतान कर सकते हैं. आपको सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में एमवीजा एप को डाउनलोड करना होगा. एप में आप अुने डेबिट, क्रेडिट या प्रीपेड अकाउंट को लिंक कर लें. इसके बाद आप IRTC की वेबसाइट पर अपने mVisa QR कोड को स्कैन लें.
इस एप से भुगतान करने पर यात्रियों को 50 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा. आईआरसीटीसी ने 4 सिंतबर तक इस प्रमोशनल ऑफर की पेशकश की है. रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ‘अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें’ सेवा भी शुरू करने जा रही है. जल्द ही यात्री के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.