ED Summons Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा फूड पॉइजनिंग से पीड़ित, बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने भेजा समन

ED Summons Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले कुछ दिनों से पूछताछ कर रहा है. मंगलवार को इस पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश नहीं हुए क्योंकि वो फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हैं. इसी के बाद ईडी ने उन्हें समन भेजा है और बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
ED Summons Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा फूड पॉइजनिंग से पीड़ित, बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने भेजा समन

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. रॉबर्ट वाड्रा से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहा है. हालांकि मंगलवार को रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इस बारे में जानकारी देते हुए उनके वकील केटीएस तुलसी ने बताया कि, ‘रॉबर्ट वाड्रा आज (मंगलवार) को सुनवाई के लिए पेश नहीं हो सके जिसके लिए उन्हें ईडी ने समन भेजा है. रॉबर्ट वाड्रा सोमवार रात से फूड पॉइजनिंग से पीड़ित थे जिस कारण उन्हें डायरिया हो गया है.’ ईडी ने अब उन्हें समन भेजकर बुधवार को पेश होने के लिए कहा है.

ईडी रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में स्थित संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है. इसके लिए मंगलवार सुबह उन्हें 10.30 बजे ईडी के सामने पेश होना था. हालांकि वो मंगलवार को ईडी के सामने नहीं पहुंचे जिसके बाद ईडी ने उन्हें समन भेजा. बता दें कि ईडी इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा से कई दिनों से पूछताछ कर रही है. फरवरी के शुरुआती हफ्ते में तीन दिन में 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की गई थी. केवल लंदन स्थित संपत्ति ही नहीं बल्कि रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर और बिकानेर जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जा चुकी है.

रॉबर्ट वाड्रा ने फरवरी की शुरुआत में ईडी की पूछताछ शुरू होने से पहले कहा था कि जब भी मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया मैंने जांच एजेंसियों का सहयोग किया है चाहे मैं देश के किसी भी हिस्से में रहा हूं. मैनें हर तरह से नियमों का पालन किया. मुझसे बाकि लोगों के मुकाबले राजनीतिक साजिश के तहत ज्यादा पूछताछ की जा रही है.

No Accomodations to Former Bihar CM: पटना हाई कोर्ट का आदेश- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन नहीं मिलेगी सरकारी बंगला और गाड़ी की सुविधा

Aadhaar Card Data Leak: सिक्योरिटी रिसर्चर का खुलासा- इंडेन गैस एजेंसी ने लीक किया लाखों लोगों का आधार डाटा

Tags

Advertisement