Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Video: जब मंच पर भिड़ गए शिवराज के गौरीशंकर और सांसद बोध सिंह

Video: जब मंच पर भिड़ गए शिवराज के गौरीशंकर और सांसद बोध सिंह

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक अजीब सा वाकया सामने आया है. जहां बीजेपी के ही दो दिग्गज नेता आपस में भिड़ गए. दोनों नेताओं के बीच तीखी नोंक झोंक हुई. राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और सांसद बोध सिंह भगत के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई.

Advertisement
  • June 15, 2017 6:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक अजीब सा वाकया सामने आया है. जहां बीजेपी के ही दो दिग्गज नेता आपस में भिड़ गए. दोनों नेताओं के बीच तीखी नोंक झोंक हुई. राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और सांसद बोध सिंह भगत के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई.
 
बालाघाट में बीजेपी के सबका साथ, सबका विकास कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मंत्री मंच छोड़कर चले गए. छोटी सी बात पर शुरू हुई नोंक झोंक ने जल्द ही विवाद का रूप ले लिया. विवाद बढ़ता देख मंच पर मौजूद दूसरे नेताओं ने मंत्री जी और सांसद को एक दूसरे से अलग कराया. कहासुनी के दौरान सांसद और मंत्री में जमकर आरोप प्रत्यारोप हुआ.
 
बालाघाट के मलाजखंड में आयोजित कार्यक्रम में बोध सिंह भगत ने मंच से कहा था कि यशोदा सीड्स कंपनी पर रोक लगी हुई है फिर भी जिले में इस कंपनी के बीज बिक रहे हैं. इस बात पर गौरीशंकर ने बोध सिंह से गलत बात ना कहने की अपील की. 
 
इसी बात को लेकर दोनों दिग्गज नेताओं के बीच नोंक झोंक हो गई जिसने बाद में विवाद का रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में बोध सिंह ने गौरीशंकर को चोर मंत्री तक कह दिया जिसके बाद मंत्री जी मंच छोड़कर चले गए. 
 
इससे पहले भी हुआ है विवाद
बता दें कि बिसेन और बोध सिंह के बीच विवाद का यह पहला वाक्या नहीं है. इससे पहले भी दिव्यांग सामूहिक विवाह के दौरान भी दोनों के बीच मतभेद सामने आए थे. बोध सिंह ने कार्यक्रम में सम्मान न मिलने पर कहा था कि केवल बिसेर के परिवार का ही राज नहीं है बल्कि अभी सांसद भी यहां पर मौजूद हैं.

Tags

Advertisement