Kapil Sharma on Navjot Singh Sidhu: पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान और उसके बाद उसपर उठे बवाल पर अब द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें कपिल शर्मा ने कहा कि इस वक्त देश में कई अहम मुद्दे हैं जिनपर देश की जनता को ध्यान देने की जरुरत है ना कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट सिद्धू और बॉयकॉट द कपिल शर्मा शो जैसी गलत अफवाहों और हैशटैग्स पर.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के दिए बयान और उसके बाद उसपर उठे बवाल पर अब द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें कपिल शर्मा ने कहा कि इस वक्त देश में कई अहम मुद्दे हैं जिनपर देश की जनता को ध्यान देने की जरुरत है ना कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट सिद्धू और बॉयकॉट द कपिल शर्मा शो जैसी गलत अफवाहों और हैशटैग्स पर. नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल के चंडीगढ़ में दिए उनके बयान को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल शर्मा ने कहा कि इस वक्त देश के कई ऐसे अहम मुद्दे हैं जिनपर ध्यान देने की जरुरत है ना कि ऐसे ध्यान भटकाने वाले मुद्दों पर देश के युवाओं को विचलित होने की जरुरत है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर हैशटैग के साथ कैप्शन इसका इंप्पैक्ट आएगा की नहीं के साथ ये वीडियो शेयर किया है.
शो के होस्ट कपिल शर्मा ने शो से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाने की बात पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाए जाने से अगर कोई सॉल्यूशन निकलता तो नवजोत सिंह सिद्धू खुद वो शो छोड़कर चले जाते. सोशल मीडिया पर उनके बयान को गलत तरीके से फेश किया जा रहा है. ये मुद्दे युवाओं का असल मुद्दों ध्यान भटकाने के लिए उठाए जाते हैं.
कपिल शर्मा ने युवाओं से उनका साथ देने की भी अपील की. कपिल शर्मा ने शो से अर्चना पूरण सिंह के जुड़ने की बात पर भी साफ किया कि शो में अर्चना पूरण सिंह पहले से ही काम कर रहीं थीं. इसका कारण शो से नवजोत सिंह सिद्धू का हटाया जाना नहीं था, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने कुछ प्रायर कमिटमेंट की वजह से शो में कुछ दिनों के लिए नहीं शरीक हो पाएंगे. द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्दू को हटाए जाने की बात पर शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कहा कि वो शो के होस्ट हैं, ये चैनल और शो के प्रोड्यूसर्स का मामला है कि वो क्या करते हैं.
सत्य प्रताड़ित हो सकता है, पराजित नही होता।
Truth can be mutilated, but never defeated. 2/2 pic.twitter.com/L2Tn9PAg0p— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 18, 2019
https://www.instagram.com/p/Bt-r0_FH_sG/
https://www.instagram.com/p/BtsShp8nuvK/