Priyanka Gandhi to Congress Members: कांग्रेस पार्टी अपने आप को उस राज्य में मजबूत करने की कोशिश कर रही है जहां उन्हें भाजपा से चुनौती मिलने के साथ ही सपा और बसपा गठबंधन से भी चुनौती मिल रही है. इसके लिए महासचिव प्रियंका गांधी अपनी ओर से पूरी मेहनत में जुट गई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ ताबड़तोड़ बैठक करनी शुरू कर दी है.
बुंदेलखंड. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बुंदलखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा है कि उनसे किसी तरह के चमत्कार की उम्मीद ना की जाए और पार्टी का प्रदर्शन बूथ स्तर पर हो रहे काम से ही बेहतर होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ किसी भी तरह का कदम उठाते नजर आए उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा. बैठक के दौरान प्रियंका गांधी ने बूथ स्तर पर पार्टी के काम की समीक्षा की.
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं ऊपर से कोई चमत्कार नहीं कर सकती हूं. कार्यकर्ताओं को पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना होगा. मुझे राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए आपके समर्थन की जरूरत है.’ वहीं बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं ने प्रियंका गांधी से कहा कि वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिलाती हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस बैठक के दौरान प्रियंका गांधी को रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा भी भेंट की क्योंकि प्रियंका गांधी ने कहा था कि वो झांसी की रानी से प्रेरित हैं.
बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की महासचिव बनने के बाद से ही प्रियंका गांधी काम में जुट गई हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठक की हैं. पिछले हफ्ते लखनऊ में उन्होंने एक बैठक की थी जो की रातभर चली थी. कांग्रेस तेजी से अपने आपको उस राज्य में मजबूत करने की कोशिश कर रही है जहां उन्हें भाजपा से चुनौती मिलने के साथ ही सपा और बसपा गठबंधन से भी चुनौती मिल रही है.