BJP MLA Raja Singh: बीजेपी विधायक राजा सिंह का विवादित बयान, बोले- जवान मर रहे थे, भारत के मुस्लिम अच्छा हुआ लिख रहे थे

BJP MLA Raja Singh: तेलंगाना से बीजेपी विधायक राजा सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पुलवामा आतंकी हमले के बाद राजा सिंह ने कहा कि जब सीमा पर जवान शहीद हो रहे थे, तब भारत के सारे मुस्लिम सोशल मीडिया पर 'अच्छा हुआ' लिख रहे थे. उनके इस बयान के बाद हंगामा मच गया है.

Advertisement
BJP MLA Raja Singh: बीजेपी विधायक राजा सिंह का विवादित बयान, बोले- जवान मर रहे थे, भारत के मुस्लिम अच्छा हुआ लिख रहे थे

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. तेलंगाना के एक बीजेपी विधायक की विवादित टिपप्णी के बाद हड़कंप मच गया है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ जवानों पर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा, जवान मर रहे थे और भारत के सभी मुस्लिम सोशल मीडिया पर ‘अच्छा हुआ’ लिख रहे थे. एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने यह बयान दिया राजा सिंह भड़काऊ और विवादित टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं.

राजा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, हमें 10 मिनट के लिए आजादी दे दीजिए, हम सारे आतंकवादियों को मौत के घाट उतार देंगे, चाहे वे देश के अंदर हों या बाहर”. राजा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध होना चाहिए. उन्होंने कहा, ”आने वाली पीढ़ियों को पूछना चाहिए कि पाकिस्तान कहां था.” यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने लोगों को अपने विवादित भाषण से भड़काया हो. उन पर इसी वजह से करीब 30 मुकदमे चल रहे हैं. इसके अलावा राजा सिंह ने सोमवार को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर भी हमला बोला. उन्होंने राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव से सानिया को तेलंगाना के ब्रैंड एम्बेसडर पद से हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सानिया की जगह यह सम्मान साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को दिया जाना चाहिए.

इसके अलावा राजा सिंह ने सोमवार को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर भी हमला बोला. उन्होंने राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव से सानिया को तेलंगाना के ब्रैंड एम्बेसडर पद से हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सानिया की जगह यह सम्मान साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को दिया जाना चाहिए. राजा सिंह ने सानिया को पाकिस्तानी बहू बताया. बीजेपी शुरुआत से ही राज्य में सानिया को यह सम्मान दिए जाने का विरोध करती रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लक्ष्मण ने 2014 में सानिया को ब्रैंड एम्बेसडर चुने जाने पर आपत्ति जताई थी.

Prashant Narayanan join PM Narendra Modi biopic: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में प्रशांत नारायण की हुई एंट्री, विलेन बन मचाएंगे हंगामा

Whatsapp Status Update New Feature: व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में अब लगेगा फिल्टर, जानें क्या है माजरा

Tags

Advertisement