सिर कलम कर देने वाले बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हरियाणा की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने रामदेव को भड़काऊ भाषण देने के मामले में यह वारंट जारी किया है. पिछले साल उठे भारत माता की जय बोलने के मामले में रामदेव ने टिप्पणी की थी, जिसे लेकर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है.

Advertisement
सिर कलम कर देने वाले बयान पर बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Admin

  • June 15, 2017 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रोहतक : योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ हरियाणा की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने रामदेव को भड़काऊ भाषण देने के मामले में यह वारंट जारी किया है. पिछले साल उठे भारत माता की जय बोलने के मामले में रामदेव ने टिप्पणी की थी, जिसे लेकर कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है.
 
कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की तारीख 3 अगस्त तय की है. 12 मई को कोर्ट ने रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया था. कोर्ट ने कई बार सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश भी दिया था लेकिन कोर्ट के आदेशों के बावजूद रामदेव सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए. जिसके बाद अब अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर आदेश दिया है कि रामदेव को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाए.
 
बता दें कि पिछले साल चल रहे भारत माता की जय बोलने के विवाद के बीच रामदेव ने रोहतक में हुए सद्भावना सम्मेलन में कहा था कि देश में कानून का राज है नहीं तो वह खुद ही भारत माता की जय बोलने से मना करने वाले का सिर कलम कर देते. 
 
रामदेव की इस टिप्पणी पर कांगर्से के पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने कोर्ट में केस दर्ज करने की अपील की थी. जिसके बाद से ही रामदेव के खिलाफ कई वारंट जारी किए गए लेकिन वह सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए.
 

Tags

Advertisement