रियलटी चेक: उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे की ये है हकीकत

प्रश्नकाल में आज सवाल योगी सरकार से हम पत्रकार हैं, नेता जो आम लोगों से वादे करते हैं उन वादों के पूरे होने और न होने के सवाल को उठाने की ज़िम्मेदारी हमारी होती है और इसलिए आज योगी सरकार के यूपी की सड़कों को 15 जून के पहले पहले गड्ढामुक्त कर देने के वादे पर सवाल.

Advertisement
रियलटी चेक: उत्तर प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे की ये है हकीकत

Admin

  • June 14, 2017 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: प्रश्नकाल में आज सवाल योगी सरकार से हम पत्रकार हैं, नेता जो आम लोगों से वादे करते हैं उन वादों के पूरे होने और न होने के सवाल को उठाने की ज़िम्मेदारी हमारी होती है और इसलिए आज योगी सरकार के यूपी की सड़कों को 15 जून के पहले पहले गड्ढामुक्त कर देने के वादे पर सवाल. 
 
हमने दो दिन पहले भी दिखाया था कि कैसे यूपी की सड़कों पर काम तो हुआ है लेकिन बहुत काम बचा है और आज जब डेडलाइन खत्म हो रही है तो योगी के वादे का फाइनल पोस्टमार्टम करने जा रहे हैं. प्रश्नकाल में आज आपको दिखाएंगे कि कैसे सड़क के ये गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं औऱ साथ ही 200 साल तक न टूटनेवाली सड़कें बनाने का फॉर्मूला भी आपके सामने रखेंगे.
 
शुरुआत वादे के पोस्टमार्टम से हांलाकि ये रिपोर्ट देखते वक्त ये ध्यान रखिएगा कि सड़क बनवाने मुख्यमंत्री खुद तो नहीं पहुंचेंगे हर जगह लेकिन फिर ये भी ध्यान खिएगा कि वादा सीएम साहब ने किया तो वादे को पूरा करवाने का जिम्मा तो उनका ही होगा, इसलिए योगी सवालों से भाग नहीं सकते.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement