अमेरिका में वॉशिंगटन के एक उपनगर वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना में एक सांसद व अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं
वॉशिंगटन: अमेरिका में वॉशिंगटन के एक उपनगर वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना में एक सांसद व अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं. वार्षिक बेसबाल खेल के आयोजन से पहले बुधवार को हुए अभ्यास मैच के दौरान एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली चलाना शुरू कर दिया. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.
इस गोलीबारी में कांग्रेस के एक और सदस्य रोजर विलियम्स के भी घायल होने की खबर है. हालांकि अभी तक ये साबित नहीं हुआ है कि विलियम्स गोली लगने से जख्मी हुए हैं या किसी दूसरे तरीके से. एलेक्जेंड्रिया पुलिस के अनुसार इस हमले में पांच लोगों को घटनास्थल से उपचार के लिए भेजा गया है.
Shooter of top US Republican lawmaker Scalise has died, says US President Donald Trump #Virginia pic.twitter.com/wuIDdN65QC
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर प्रभावितों के प्रति संवेदना जताते हुए घटना की निगरानी करने की बात कही है. बता दें कि इस अभ्यास मैच में करीब 25 सीनेटर शामिल थे. इस गोलीबारी में सांसदों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच लगभग 50 राउंड गोलियां चलीं.
Rep. Steve Scalise of Louisiana was badly injured but will fully recover. Our thoughts and prayers are with him, tweets US President Trump pic.twitter.com/PqOo4l28Gl
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017