Rajeev Shukla on India Pakistan Cricket: आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान के साथ किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज खेलने से इनकार किया है. राजीव शुक्ला का बयान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवाने के बाद आया है. राजीव शुक्ला का कहना है कि पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ प्रायोजित आतंकवाद बंद करे उसके बाद क्रिकेट मैचों के बारे में विचार करे.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए जब तक पाकिस्तान अपनी धरती से प्रायोजित आतंकवाद भारत के खिलाफ बंद न कर दे. आईपीएल चेयरमैन राजीज शुक्ला का ये बयान पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के बाद आया है. बीते गुरुवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हुए.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि क्रिकेट और राजनीति को मिक्स होते नहीं देखना चाहते. लेकिन पाकिस्तान को पहले आतंकवाद पर रोक लगाए. उसके बाद भारत के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के बारे में विचार करे. राजीव शुक्ला ने आगे कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि खेल राजनीति से ऊपर है लेकिन मौजूदा समय में पाकिस्तान का रवैया खेल को भी बाधित करेगा, जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद बंद न कर दे तब तक भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिेए.
https://youtu.be/UPK0QzFupsc
Rajiv Shukla, IPL chairman: Our position and policy are very clear. Unless the government gives a nod we will not play with Pakistan. pic.twitter.com/wm9oB2OM2H
— ANI (@ANI) February 18, 2019
भारत ने साल 2013 के बाद से पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं. लेकिन भारत ने आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेला है. भारत ने जून 2017 में चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मैच खेला था उसके बाद साल 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए गए एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला. साल 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत एक बार फिर पाकिस्तान खेलते नजर आएगा. 16 जून को भारत विश्व कप के दरम्यान पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में मैच खेलेगा.
MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक