Pulwama Terrorist Attack: फिल्म टोटल धमाल की पूरी टीम ने पुलवामा में शहीद सैनिकों के परिवारों के 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. इतना ही नहीं अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल अब पाकिस्तान में रिलीज होगी. यह फैसला अजय देवगन के प्रोड्यूसर ने लिया है. इससे पहले अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे तमाम दिग्गज भी शहीद सैनिकों के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुके हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए देश भर के लोग आगे आ रहे हैं. सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने Bharat Ke Veer एप के जरिए शहीद जवानों के परिवारों तक आर्थिक मदद पहुंचा चुके है. इस बीच फिल्म टोटल धमाल की पूरी टीम ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है. इतना ही नहीं फिल्म ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में न रिलीज करने का ऐलान किया है.
जी हां टोटल धमाल की पूरी टीम ने 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद 40 जवानों के परिवारों की मदद के अपना हाथ बढ़ाया है. दरअसल, फिल्म की पूरी टीम ने देश के इन शहीद जवानों की फैमिली को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. इस बात की जानकारी फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है. तरण आदर्श ने लिखा है- टोटल धमाल’ की पूरी टीम क्रू मेंबर, कास्ट और मेकर्स ने शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.
In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019
Team #TotalDhamaal – the entire crew, actors and makers – donate ₹ 50 lakhs to families of soldiers who were martyred in the #Pulwama terror attack. #PulwamaAttack #PulwamaTerrorAttacks
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2019
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, कैलाश खैर जैसे तमाम बॉलीवुड दिग्गज भी पुलवामा में शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. बता दें कि फिल्म टोटल धमाल 22 फरवऱी को सिनेमाघऱों में रिलीज हो रही है. टोटल धमाल का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. फिलहाल फैन्स टोटल धमाल की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.